Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

BCCI सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटों का आखिरी लॉट आज रात जारी करेगा

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आज रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टिकटों का आखिरी लॉट जारी करेगा। वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं उसके बाद नॉक आउट शुरू हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

BCCI ने जारी बयान में कहा कि गुरुवार रात 8 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकता है। फैन्स के पास सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि BCCI टिकटों का आखिरी लॉट जारी कर रहा है।