Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

BCCI सेमीफाइनल और फाइनल की टिकटों का आखिरी लॉट आज रात जारी करेगा

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आज रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टिकटों का आखिरी लॉट जारी करेगा। वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं उसके बाद नॉक आउट शुरू हो जाएगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

BCCI ने जारी बयान में कहा कि गुरुवार रात 8 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकता है। फैन्स के पास सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट खरीदने का यह आखिरी मौका होगा, क्योंकि BCCI टिकटों का आखिरी लॉट जारी कर रहा है।