Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन, मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

बीसीसीआई सचिव जय शाह दिसंबर में आईसीसी के अगले अध्यक्ष का पद संभालेंगे। इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया है। क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

35 साल के शाह मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। उन्होंने दो साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। आईसीसी की तरफ से जारी रिलीज में शाह ने कहा, "मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अध्यक्ष नामित होने से खुश हूं।"

शाह अगले महीने के अंत में या अक्टूबर में होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक में बीसीसीआई सचिव के रूप में अपना वर्तमान पद छोड़ देंगे, जो उन्होंने 2019 से संभाला हुआ है। शाह वर्तमान में आईसीसी की सबसे शक्तिशाली सब-कमिटी, द फाइनेंशियल एंड कमर्शियल अफेयर्स (एफ एंड सीए) के प्रमुख हैं। ये भूमिका उन्होंने 2022 में संभाली थी।