Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन, मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह

बीसीसीआई सचिव जय शाह दिसंबर में आईसीसी के अगले अध्यक्ष का पद संभालेंगे। इस हाई-प्रोफाइल पद के लिए उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं किया है। क्रिकेट की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

35 साल के शाह मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। उन्होंने दो साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। आईसीसी की तरफ से जारी रिलीज में शाह ने कहा, "मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अध्यक्ष नामित होने से खुश हूं।"

शाह अगले महीने के अंत में या अक्टूबर में होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक में बीसीसीआई सचिव के रूप में अपना वर्तमान पद छोड़ देंगे, जो उन्होंने 2019 से संभाला हुआ है। शाह वर्तमान में आईसीसी की सबसे शक्तिशाली सब-कमिटी, द फाइनेंशियल एंड कमर्शियल अफेयर्स (एफ एंड सीए) के प्रमुख हैं। ये भूमिका उन्होंने 2022 में संभाली थी।