Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

BCCI ने ICC अध्यक्ष जय शाह के सफर पर वीडियो रिलीज किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को निवर्तमान सचिव जय शाह के बीसीसीआई तक के सफर पर शानदार वीडियो रिलीज किया।

शाह को ग्रेग बार्कले की जगह निर्विरोध आईसीसी का नया अध्यक्ष चुना गया। वे एक दिसंबर को नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। बीसीसीआई के सचिव होने के अलावा, शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं। वे सबसे कम उम्र के एसीसी अध्यक्ष हैं।