Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

BCCI ने ICC अध्यक्ष जय शाह के सफर पर वीडियो रिलीज किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को निवर्तमान सचिव जय शाह के बीसीसीआई तक के सफर पर शानदार वीडियो रिलीज किया।

शाह को ग्रेग बार्कले की जगह निर्विरोध आईसीसी का नया अध्यक्ष चुना गया। वे एक दिसंबर को नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। बीसीसीआई के सचिव होने के अलावा, शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं। वे सबसे कम उम्र के एसीसी अध्यक्ष हैं।