Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस आगे निकले     |   अमेरिका: रुझानों में ट्रम्प को 9 राज्यों में बढ़त, 5 राज्यों में कमला आगे     |   US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास और ओहायो में ट्रंप ने हासिल की जीत     |   US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास सहित 16 स्टेट में ट्रंप की जीत, कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क पर किया कब्जा     |   बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार     |  

BCCI का नया फरमान, स्टार खिलाड़ी भी खेलें Domestic Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का नया फरमान आया है. बोर्ड ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को भी घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि नेशनल टीम के खिलाड़ियों को फ्री होने पर घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहना होगा. हालांकि, इसमें तीन खिलाड़ियों को छूट मिली है. 

बीसीसीआई का यह फैसला रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर लागू नहीं होगा. दरअसल, बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को छूट दी है. बोर्ड का कहना है कि ये तीनों खिलाड़ी खुद फैसला करें कि इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना है या नहीं. इसका मतलब साफ है कि बोर्ड की तरफ से इन तीनों खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा. 

बता दें कि एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस बार दिलीप ट्रॉफी के लिए चयन टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ही करेंगे. दरअसल, दिलीप ट्रॉफी के लिए कोई क्षेत्रीय चयन समिति नहीं है. सभी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का इसमें चयन किया जाएगा.