बीसीसीआई ने गुरुवार को पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कुशल क्षेत्ररक्षण के लिए मशहूर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।
आबिद अली हैदराबाद के शानदार क्रिकेटरों के समूह में शामिल थे जिसका हिस्सा एमएके पटौदी, एमएल जयसिम्हा और अब्बास अली बेग थे। उनका निधन अमेरिका में हुआ।
आबिद अली के निधन की खबर उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (एनएसीएल) ने साझा की। एनएसीएल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, ‘‘मैं पूरी श्रद्धा से आपके साथ भारत के क्रिकेट के दिग्गज चाचा सैयद आबिद अली के निधन की खबर साझा कर रहा हूं जिन्होंने कैलिफोर्निया के ट्रेसी को अपना घर बनाया और जिनकी उल्लेखनीय विरासत हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है।’’
BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
