Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL में लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध हटा, BCCI ने कप्तानों की सहमति के बाद लिया फैसला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर कप्तानों की सहमति के बाद आगामी चरण में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है। मुंबई में कप्तानों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। ’’ 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया था। 

आईपीएल ने भी कोविड-19 महामारी के बाद लीग में खेल की शर्तों में आईसीसी प्रतिबंध को शामिल किया, लेकिन इसके दिशानिर्देश खेल की संचालन संस्था के दायरे से बाहर हैं। इस तरह गुरुवार को लिए गए इस फैसले से आईपीएल कोविड-19 महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।