Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो देशों की राजकीय यात्रा के तहत अंगोला पहुंचीं     |   मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आवारा कुत्तों ने दो दिनों में 40 लोगों को काटा     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह भूटान यात्रा पर जाएंगे     |   महाराष्ट्र: ठाणे में आवारा कुत्ते के हमले से दो साल की बच्ची घायल     |   झारखंड: तदाशा मिश्रा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया, महिला सशक्तिकरण का बड़ा संदेश     |  

Champions Trophy: BCCI ने ICC से कहा- पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी यूएई में ही खेला जाएगा।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि ये आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वे मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन आयोजक होने के नाते पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।