Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला, दोनों के प्लेइंग 11 में बदलाव

ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 10वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलिया के वर्ल्‍ड कप 2023 अभियान की शुरुआत खराब रही, जिसमें उसे भारतीय टीम के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया और अपने पहले मैच में रिकॉर्ड स्‍कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 102 रन से रौंदा था। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कोशिश आज जीत का खाता खोलने की होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अपनी विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगा।

ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस और जोश इंग्लिस को कैमरन ग्रीन व एलेक्‍स कैरी की जगह शामिल किया गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए गेराल्‍ड कोएत्‍जे की जगह तबरेज शम्‍सी को शामिल किया है।