Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

चेतेश्वर पुजारा की तरह लंबी पारी खेलना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिये लंबी पारी खेलना चाहते हैं, जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी। पुजारा ने 2018- 19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाए थे। वो भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे।

उन्होंने 2020-21 की सीरीज में 928 गेंदें खेली जो सीरीज में किसी भी बल्लेबाज की तरफ से सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया। लाबुशेन ने कहा,‘‘ये सीरीज हम सभी के लिये अहम है। लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिये उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है । पांच मैचों की सीरीज में ये बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा ।