Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

नेशनल सेलेक्शन पैनल ने अगले महीने लंदन के लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित आईसीसी पुरुष टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है।
पूरी तरह फिट हो चुके कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी इसी 15 खिलाड़ियों वाली टीम का इस्तेमाल किया जाएगा। युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। वहीं उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और नेथन लियोन भी टीम का हिस्सा हैं। टीम में विकेटकीपर एलेक्स कैरी, बल्लेबाज ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमन को भी चुना गया है। अनकैप्ड तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं और पैट (कमिंस), जोश (हेज़लवुड) और कैम (ग्रीन) को टीम में वापस पाकर उत्साहित हैं। टीम ने एक दशक में पहली बार भारत को हराने के बाद श्रीलंका में एक दमदार सीरीज जीत के साथ डब्ल्यूटीसी सायकल का समापन किया। उन सीरीज ने दो साल के सायकल में लगातार प्रदर्शन को दिखाया और अब हमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का बचाव करने का बेहतरीन मौका दिया है। फाइनल में पहुंचना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत मायने रखता है और वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश की जाने वाली चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ट्रैवलिंग रिजर्व - ब्रेंडन डॉगेट।