Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

T20 WC: सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा बांग्लादेश, फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। हर बार बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। उसकी कोशिश वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में शुक्रवार को होने वाले सुपर एट मैच में ये सिलसिला तोड़ने की होगी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में बांग्लादेश को निराशा हुई थी, लेकिन तीन जीत के बाद उनका आत्मविश्वास मजबूत है। 

ऑस्ट्रेलिया का सपना है कि वे खेल के तीनों फॉर्मैट का एक ही समय वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचें। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। लिहाजा टूर्नामेंट के इस दौर में उन्हें स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पड़ सकता है। बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की थी। श्रीलंका के साथ मैच में टीम ने 19 ओवर में ही 125 रन का टारगेट हासिल कर लिया था। 

हालांकि दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरे मैच में बांग्लादेश की हार हुई। वे करीबी मुकाबले में चार रन से हार गए थे। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हरा दिया। दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगी। मुमकिन है कि फैंस को बैट और बॉल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।