ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। साथ ही अब उनका आईपीएल 2025 में भी खेलना काफी मुश्किल है। मिशेल मार्श भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखे थे, लेकिन लगातार फ्लॉप होने की वजह से उन्हें अंतिम टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद मार्श बिग बैश लीग में एक मैच खेले थे।
बताया जा रहा है कि मार्श आईपीएल 2025 के कुछ मैचों से भी बाहर रह सकते हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होनी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेली जानी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, "मिशेल मार्श को पीठ के निचले हिस्से में दर्द और शिथिलता के कारण आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। राष्ट्रीय चयन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष मेडिकल टीम ने मार्श को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।"
बयान में आगे कहा गया, "हाल के हफ्तों में उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ गया था, जिसके कारण मार्श चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. उनके रिहैब में समय लगेगा।" बता दें कि अभी मार्श के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन मिशेल मार्श की जगह लेता है।
ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, Champions Trophy से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर
You may also like

बेंगलुरु में भगदड़ के लिए RCB, डीएनए और केएससीए जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार का आरोप.

मनसुख मंडाविया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनों से की मुलाकात, 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित.

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे जो रूट, शुभमन गिल तीन रैंक गिरकर नौवें स्थान पर खिसके.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान.
