Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

T20 WC: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराया, हेड-स्टोइनिस का शानदार पचासा

AUS vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ इंग्लैंड को सुपर-8 का टिकट मिल गया। वहीं, स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुका था। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

स्कॉटलैंड ने पहला विकेट तीन के स्कोर पर गंवा दिया। माइकल जोंस महज दो रन बनाकर एगर का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मंसी ने 35 रन और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंद पर 89 रन की पार्टनरशिप की। तेज खेलते हुए मैकमुलेन टी20 सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। ब्रैंडन ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान दो चौके और छह छक्के जड़े। 

कप्तान रिचर्ड बेरिंग्टन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की मजूबत गेंदबाजी लाइन-अप के आगे स्कॉटलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए।

स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर (180/5) बनाया है। इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176/5 था। उन्होंने साल 2022 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह स्कोर बनाया था।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी में 60 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया को एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में टीम के लिए ट्रेविस हेड 49 गेंदो में 68 रन और मार्कस स्टोइनिस के 29 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड पर पांच विकटों से यह मुकाबला जीत लिया।