Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, WTC का सपना हुआ चकनाचूर

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तीन-एक से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।

भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

तेज गेंदबाज कप्तान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारत को सिडनी में 6 विकेट से करारी हार मिली और इसके साथ ही उसका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का सपना भी टूट के चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद 3-1 से जीतते हुए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में भिड़ेगी।