Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

एशेज में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस की जगह अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Ashes Series: चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि अगर रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ इस साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इस चोट की वजह से कमिंस रविवार को पर्थ में पहले वनडे से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

उनके 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में भी खेलने के आसार नहीं है और ऐसे हालात में पूर्व कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने बेली के हवाले से कहा, "अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मज (स्मिथ) कप्तान होंगे। हमारे लिए यह हमेशा की तरह है। यह फॉर्मूला काम कर गया है।"