भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन की रैंकिंग कायम रखी है। इस रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के पहले टेस्ट में छह विकेट लेकर 853 प्वॉइंट हासिल किए थे। तेज गेंदबाज बुमराह, ने भी छह विकेट लिए थे। इससे उन्हें एक रैंकिंग का फायदा हुआ और वे पांचवे से चौथे स्थान पर पहुंच गए।
बॉलर्स के टॉप 10 में भारत के तीसरे खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा हैं जो छठे नंबर पर हैं। टेस्ट की ऑलराउंडर रैंकिंग में भी जडेजा टॉप पर हैं। इसमें जो रूट चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अगर आगे भी दोनों खिलाड़ियों का ऑलराउड प्रदर्शन जारी रहता है तो नंबर वन की रेस और दिलचस्प हो सकती है।
रूट वैसे तो मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं लेकिन हैदराबाद में पांच विकेट लेकर उन्होंने अपने बॉलिंग टेलेंट का प्रदर्शन किया। जो रूट ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भी की थी। इस प्रदर्शन से रूट को टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में एक नई करियर-उच्च रेटिंग मिली है और इंग्लैंड का यह शानदार खिलाड़ी एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
बल्लेबाजों में विराट कोहली छठे स्थान पर आ गए हैं। टॉप टेन बल्लेबाजों में विराट अकेले भारतीय हैं। ओली पोप ने हैदराबाद टेस्ट दूसरी पारी में शानदार 196 रन बनाए थे। इसकी बदौलत वे 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। भारत के खिलाफ 35 और 47 रन की पारियां खेलने के बाद पांच स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।