Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

अनुज रावत ने किंग कोहली को दिया अपनी सफलता का श्रेय, बोले- उनकी सलाह कारगर साबित हुई

दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स टीम की जबरदस्त सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट, स्टार क्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दिया। अनुज के मुताबिक उनकी सलाह उनके लिए कारगर साबित हुई है।

अनुज रावत ने कहा, "मैंने उनसे खेल के बारे में कुछ पूछा। उन्होंने (विराट कोहली) मुझसे कहा कि खेल में चाहे जो भी हालात हो, बस लगातार तैयारी करते रहो। इससे आपको मानसिक तौर पर मदद मिलती है। इस सलाह ने मेरी बहुत मदद की है।"

ईस्ट दिल्ली राइडर्स आठ में से सात मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। टीम को पहले खिताब के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अनुज ने लीग के पहले सीजन में आठ पारियों में 328 रन बनाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले साल में उनका प्रदर्शन और अच्छा होगा। उनकी नजरें अगले डोमेस्टिक सीजन पर टिकी हैं, खासकर अपने पुराने साथियों के साथ फिर से खेलने पर। 

"हम पहले भी खेल चुके हैं, इसलिए काफी उत्साह है। सीनियर खिलाड़ी टीम में हल्का माहौल बनाए रखने में मदद करेंगे। इससे सभी को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।"

अनुज ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन में शानदार शुरुआत की थी। हालांकि बाद में उनका प्रदर्शन उतना जबरदस्त नहीं रहा, जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है और अगले सीजन में जहां भी वे जाएंगे, लीग में अपने खेल को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे।