Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

मिचेल मार्श को कवर करने के लिए यहां हूं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्यू वेबस्टर ने कहा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर का कहना है कि वे मिचेल मार्श को कवर करने के लिए यहां है, अगर जरूरत पड़ी तो वे उनकी जगह भी लेने के लिए तैयार हैं। मिशेल मार्श की सेहत फिलहाल ठीक नहीं है।

तस्मानिया के इस ऑलराउंडर को एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए उनकी जगह बरकरार रखी गई है।

वेबस्टर ने सोमवार को मेलबर्न में मीडिया से कहा, "हमारे पास पहले से ही एक ऑलराउंडर है और उसे अभी भी वो जगह मिली है। मैं बस उसे कवर करने के लिए यहां हूं। वे एक महान खिलाड़ी हैं। मिचेल शानदार क्रिकेटर और तीनों फॉर्मेट में खेले हैं। इसलिए जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं यहां सिर्फ इस बड़े खिलाड़ी को कवर करने के लिए हूं, अगर कुछ गलत होता है तो।"