Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किस टीम के खिलाफ लिया था अपना आखिरी विकेट?

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं. उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी कमाल दिखाया है. अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आश्विन का आखिरी इंटरनेशनल शिकार कौन बना. 

अश्विन ने वनडे फॉर्मेट का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. यह मैच अक्टूबर 2023 में खेला गया था. वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. अश्विन आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला. यह मुकाबला इसी साल 6 दिसंबर से खेला गया.

अश्विन ने आखिरी इंटरनेशनल विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में लिया. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मिचेल मार्श को आउट किया. मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में बैटिंग करने आए थे. वे 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे. ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका था. अश्विन इस टेस्ट के बाद ब्रिसबेन में नहीं खेल पाए. वे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.