Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

वनडे में अब तक पाकिस्तान को नहीं हरा सका अफगानिस्तान, जानिए पिच रिपोर्ट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी सोमवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं। सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उस मैच में भी पाक को जीत मिली।

एमए चिदंबरम स्टेडियम का विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होता है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 15 और चेज करने वाली टीमों ने 10 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा है। यहां काफी गर्मी रहने वाली है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी का फैसला कर सकती है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच खेला गया था। इसका मतलब है कि स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा। बल्‍लेबाजों को इस मैच में काफी चौकन्‍ना रहने की जरुरत रहेगी।