Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

BCCI पर आरोप, भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की पिच बदली गई

भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के कुछ घंटे पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच बदलने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए पहले चुना गया था, उसकी जगह दूसरी पिच पर अब मैच होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।

सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं, छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है।

ICC के प्लेइंग कंडीशंस के मुताबिक उसके किसी इवेंट के किसी भी मैच की पिच को चुनने का अधिकार ग्राउंड्स अथॉरिटी को है। इस मामले में ग्राउंड्स अथॉरिटी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन है। प्लेइंग कंडीशन में यह कहीं नहीं कहा गया है कि पिच का मिजाज कैसा होना चाहिए। एक बार मैच शुरू हो जाता है तो फिर पिच अंपायर्स के कंट्रोल में चली जाती है।