Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

'थोड़ी घबराहट और भाव..' सिराज ने RCB के खिलाफ खेलने पर कही कई बातें

RCB VS GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गजब जलवा देखने को मिला. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया और इसके बाद वो आरसीबी के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट का विकेट झटका. सिराज ने पावरप्ले में 3 ओवर किए और उन्होंने महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं मैच में वो 19 रन देकर 3 विकेट ले गए जो कि चिन्नास्वामी मैदान पर उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 

सिराज ने कहा, ये काफी इमोशनल था क्योंकि मैंने सात साल तक आरसीबी के लिए खेला है। थोड़ी घबराहट और भाव थे, लेकिन गेंद हाथ में आते ही मैं पूरी तरह तैयार था। मैं लगातार मैच खेल रहा था तो अपनी गलती का एहसास नहीं कर पा रहा था। ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दिया, फिटनेस पर काम किया और जब गुजरात टाइटंस ज्वाइन किया तो मैंने आशू भाई से बात की। अब गेंद हाथ से काफी अच्छी निकल रही है।

बात करें मैच की तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए. लियम लिविंगस्टन के अर्धशतक के अलावा जितेश शर्मा ने 21 गेंदों में 33 रन बनाए. टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रन जोड़े, जिसकी वजह से खराब शुरुआत के बावजूद आरसीबी की टीम 169 रनों तक पहुंच गई. सिराज ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट लिए. साई किशोर ने 2 विकेट लिए. अरशद खान, प्रसिद्ध खान और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया.