Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है, कोहली के टेस्ट से संन्यास पर बोले BCCI उपाध्यक्ष

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को भारतीय क्रिकेट के लिए "बड़ी क्षति" बताया और कहा कि ये फैसला दबाव में नहीं लिया गया है, बल्कि स्टार बल्लेबाज ने खुद लिया है।

विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 30 टेस्ट शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं। शुक्ला ने कहा, "ये भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है। ये पूरी तरह से उनका निजी फैसला है। उन्होंने ये फैसला लिया है और हमें उनके फैसले की तारीफ और सम्मान करना चाहिए।"