Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है, कोहली के टेस्ट से संन्यास पर बोले BCCI उपाध्यक्ष

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को भारतीय क्रिकेट के लिए "बड़ी क्षति" बताया और कहा कि ये फैसला दबाव में नहीं लिया गया है, बल्कि स्टार बल्लेबाज ने खुद लिया है।

विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने 30 टेस्ट शतक और 31 अर्द्धशतक बनाए हैं। शुक्ला ने कहा, "ये भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है। ये पूरी तरह से उनका निजी फैसला है। उन्होंने ये फैसला लिया है और हमें उनके फैसले की तारीफ और सम्मान करना चाहिए।"