Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ा सवाल, बुमराह खेलेंगे या नहीं?

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे? ये भारतीय टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ा सवाल है। ये सवाल अब इसलिए ज्यादा अहम हो गया है क्योंकि लीड्स में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद मेहमान टीम की निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने पर टिकी हैं।

पहले टेस्ट के पांचवें दिन पांच विकेट से मिली हार के बाद मीडिया से बातचीत में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने साफ किया था कि गेंदबाज बुमराह के वर्क लोड में कोई बदलाव नहीं होगा। बुमराह को सीरीज के पांच में से तीन टेस्ट खेलने हैं।

पहला टेस्ट 24 जून को खत्म हो गया जबकि अगला टेस्ट दो जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में बुमराह के पास दूसरे टेस्ट के लिए खुद को तैयार करने का काफी वक्त है। हालांकि सिर्फ वही अपने शरीर के बारे में सबसे बेहतर जानते हैं। पहले टेस्ट में बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सके। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए और मैच में कुल 44.4 ओवर गेंदबाजी की।

अगर दूसरे टेस्ट में बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो इंग्लैंड का काम आसान हो जाएगा जबकि भारतीय टीम का सिरदर्द बढ़ जाएगा। उसे ये तय करना होगा कि सीरीज के बाकी टेस्ट में उसका तुरुप का इक्का कौन होगा? हालांकि शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम अगर सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ बर्मिंघम में टेस्ट खेलने उतरती तो टीम मैनेजमेंट के लिए फैसला लेना बहुत आसान होता।