Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Stock Market: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 26,000 पार

Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और धातु शेयरों में लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स में 449 अंकों की तेजी रही जबकि निफ्टी एक बार फिर 26,000 के स्तर के पार पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 449.53 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,267.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 502.69 अंक चढ़कर 85,320.82 तक पहुंच गया था।

एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 148.40 अंक यानी 0.57 प्रतिशत मजबूत होकर 26,046.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, मारुति और भारती एयरटेल के शेयर चढ़कर बंद हुए।

दूसरी तरफ, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बाजार के जानकार शरद कोहली ने कहा कि यह रैली US फेडरल रिजर्व द्वारा इंटरेस्ट रेट में कटौती पर देरी से लेकिन पॉजिटिव रिएक्शन को दिखाती है।

उन्होंने कहा, "यह तेज़ी असल में फेड रेट कट के असर पर देर से आया रिएक्शन था। अंतरराष्ट्रीय बाजार से संकेत लेकर, बाजार ने आखिरकार सकारात्मक प्रतिक्रिया दिया।" उन्होंने आगे कहा कि रेट कट से भारत समेत ग्लोबल बाजार में रूख बेहतर होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि कीमती धातुएं भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, चांदी अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है और सोना भी रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रहा है। कोहली ने आगे कहा कि बेहतर माहौल के बावजूद, कमजोर रुपया और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं जैसी रुकावटें बनी हुई हैं।

उन्होंने भारत-अमेरिका ट्रेड डील और प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दोस्ताना बातचीत से जुड़े बेहतर रूख की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा, "आज सभी सेक्टर, खासकर धातु, चमक रहे थे। हमें देखना होगा कि यह तेजी बनी रहती है या नहीं।"

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
यूरोपीय बाजार ऊंचे भाव पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को ज्यादातर तेजी के साथ बंद हुए।

ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 2,020.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,796.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

गुरुवार को सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 प्रतिशत चढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 25,898.55 पर पहुंच गया।