T20I series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भी बारिश से धुल गया।
भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए थे, लेकिन फिर बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया।
बारिश के कारण खेल रुकने से पहले, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शुरुआती मौकों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे और 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज़ बन गए, जबकि शुभमन गिल ने 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहला टी20 मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच चार विकेट से जीता था। हालांकि, भारत ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा मैच पांच विकेट से और चौथा मैच 48 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी।