Bihar: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव और भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन पटना हवाई अड्डे पर साथ दिखाई दिए, जिससे विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं।
दोनों नेताओं को हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय आपस में बातचीत करते देखा गया। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने उनके साथ दिखने को लेकर सवाल किए और यह अनुमान लगाया कि क्या कभी बीजेपी-आरएसएस के कड़े आलोचक रहे तेजप्रताप अब किसी नए राजनीतिक समीकरण की ओर बढ़ रहे हैं।
तेजप्रताप यादव गया जी जिले में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर लौट रहे थे, जबकि रविकिशन ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में बीजेपी की सभाओं को संबोधित किया था।
पत्रकारों के सवालों पर तेजप्रताप ने कहा, ‘‘मैं रवि किशन से पहली बार मिल रहा हूं। हम दोनों भगवान शिव के भक्त हैं, इसलिए हमारे माथे पर तिलक है, इसमें कुछ खास नहीं है।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी के साथ जा सकते हैं, तो महुआ से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा, ‘‘मैं उनके साथ रहूंगा जो बेरोजगारी दूर करेगा।’’ इस पर जब एक पत्रकार ने तेजप्रताप से पूछा कि कुछ वरिष्ठ बीजेपी नेता उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, तो रवि किशन ने बात संभालते हुए कहा, ‘‘उनका दिल ही ऐसा है जो लोगों का प्यार जीत रहा है।’’
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘कुछ भी संभव है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा भोलेनाथ के उन भक्तों के लिए दरवाजे खुले रखते हैं, जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहते हैं, न कि व्यक्तिगत स्वार्थ से राजनीति में हैं।’’