IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबला में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अभिषेक शर्मा पांचवें मुकाबले 11 रन बनाने के साथ ही गेंदों के लिहाज से कुल 528 गेंदो में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम था, जिन्होंने 569 गेंदों में यह मील का पत्थर हासिल किया था।
अभिषेक ने 29वीं पारी में 1000 रन पूरे किए। ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए बेहद खास उपलब्धि है। हालांकि, विराट कोहली ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे करके भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन गेंदों के लिहाज से देखें तो अभिषेक ने दुनिया भर में सबको पीछे छोड़ दिया है।
अभिषेक ने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने 573 गेंदों में अपने 1000 रन पूरे किए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ये आंकड़ा 603 गेंदों में छुआ था।