Breaking News

ब्रिसबेन: बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज     |   पंजाब: चुनाव आयोग ने उपचुनाव में लापरवाही के आरोप के चलते तरनतारन की SSP को किया सस्पेंड     |   सिरसा में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर शामिल हुए     |   पांचवा टी20: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मैच में बारिश ने डाला ख़लल, खेल रुका     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना के आधिकारिक दौरे पर रवाना     |  

‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को लगाई फटकार

Bigg Boss 19:  आने वाले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट की ऐसी क्लास लगाई कि पूरा घर सन्न रह गया। वजह बनी फरहाना की वो बात, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं कभी टेलीविजन नहीं करूंगी, मेरा टैलेंट यहां वेस्ट हो जाएगा।”

मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में सलमान सख्त लहजे में फरहाना से कहते नजर आए, “फरहाना, आपने क्या कहा था… बी-ग्रेड लोग?”

इसके बाद उन्होंने फरहाना के अपमानजनक बयान पर फटकार लगाते हुए कहा, “टीवी की औकात ही नहीं है कि आप इस पर नजर आओ? मैं बहुत शर्मिंदा हूं।”

दरअसल, हफ्ते की शुरुआत में फरहाना ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना के काम को लेकर तंज कसा था। इस पर सलमान ने साफ कहा, “मैंने गौरव के शो देखे हैं, मेरी मां ने देखे हैं और मैं कहता हूं वो है सुपरस्टार” इसके बाद सलमान ने फरहाना को कहा,“मैं आपको एक ऑफर देता हूं… ये शो, ये मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है। ओपन द गेट्स गाइस!”

दरअसल, हफ्ते की शुरुआत में ही फरहाना ने टीवी एक्टर्स को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। गौरव खन्ना, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज से बहस के दौरान उन्होंने खुद को “थिएटर आर्टिस्ट” बताते हुए कहा था, “मैं कभी टेलीविजन नहीं करूंगी, मेरा टैलेंट यहां वेस्ट हो जाएगा।”

फरहाना की इस बात ने घर के बाकी सदस्यों के साथ-साथ दर्शकों को भी नाराज कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर खूब आलोचना हो रही है, वहीं अब सलमान का ये रिएक्शन शो में बड़ा ट्विस्ट लेकर आया है।

इस हफ्ते अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट हैं नॉमिनेशन लिस्ट में हैं, बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाता है।