Breaking News

ब्रिसबेन: बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज     |   पंजाब: चुनाव आयोग ने उपचुनाव में लापरवाही के आरोप के चलते तरनतारन की SSP को किया सस्पेंड     |   सिरसा में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर शामिल हुए     |   पांचवा टी20: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मैच में बारिश ने डाला ख़लल, खेल रुका     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना के आधिकारिक दौरे पर रवाना     |  

बराक ओबामा ने मनाया डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत का जश्न, कहा- मतदाता ट्रंप की नीतियों को ठुकरा रहे

USA: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा गुरुवार को वाशिंगटन में एक प्रोग्रेसिव इवेंट में अचानक पहुंचे। कार्यक्रम उन्होंने कहा कि मतदाता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे को अस्वीकार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर मतभेदों को दूर किया जा सकता है।

ओबामा ने “पॉड सेव अमेरिका” की रिकॉर्डिंग में कहा, "मंगलवार की रात हमारे लिए अच्छी रही। अमेरिकी लोग ध्यान दे रहे हैं। वे नफरत या सत्ता के दुरुपयोग को पसंद नहीं करते।” न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी और डेमोक्रेटिक नेताओं एबिगेल स्पैनबर्गर और मिकी शेरिल की जीत के बाद, डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर एकता और सहयोग पर चर्चा फिर तेज हो गई है।

एपी वोटर पोल के मुताबिक, 17 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने कहा कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के कामकाज से खुश नहीं हैं, जबकि कई मतदाताओं ने माना कि ट्रंप की आव्रजन नीति बहुत कठोर रही है। ओबामा ने कहा, “अभी बहुत काम बाकी है, लेकिन हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। संघर्ष जरूर है, लेकिन हमारे अंदर कुछ ऐसा है जो हमें असाधारण बनाता है।” ओबामा ने सोशल मीडिया पर भी मंगलवार के चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को बधाई दी।

अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ‘‘यह हमें याद दिलाता है कि जब हम मजबूत और दूरदर्शी नेताओं के साथ एकजुट होते हैं, जो महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हैं, तो हम जीत सकते हैं। हमें अभी भी बहुत काम करना है और भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।’’