Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में एन वेणु की नियुक्ति

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) हिताची इंडिया ने एन वेणु को दो जून, 2025 से अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि हिताची के पहले भारतीय प्रबंध निदेशक भरत कौशल को एक अप्रैल, 2025 से कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में पदोन्नत करने के बाद वेणु की नियुक्ति की गई है।

वेणु हिताची एनर्जी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और हिताची एनर्जी में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख की अपनी मौजूदा भूमिकाओं के साथ हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक का दायित्व भी संभालेंगे।

हिताची इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में वेणु हिताची समूह की नई प्रबंधन योजना ‘इंस्पायर-2027’ के अनुरूप भारत में हिताची की विरासत का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

भारत में हिताची समूह की लगभग 28 कंपनियों के बीच सामंजस्य को मजबूत कर वेणु ग्राहकों के लिए मूल्य बनाने का प्रयास करेंगे।

जापानी समूह हिताची भारत में बड़े पैमाने पर विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसमें रेल, डिजिटल, ऊर्जा, वित्तीय समावेशन, ई-शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न व्यवसाय शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय