Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

गणेश उत्सव: उद्धव और फडणवीस के बाद शिंदे पहुंचे राज ठाकरे के घर

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बृहस्पतिवार को गणेश उत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के आवास पर पहुंचे।

एक दिन पहले ही शिंदे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपने चचेरे भाई के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।

शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में उद्धव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (शिंदे) हर साल राज ठाकरे के आवास पर जाते हैं लेकिन इस बार कुछ नए लोग (उद्धव) वहां देखे गए।

शिंदे ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आवास पर उनके जाने का कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हर बात सार्वजनिक रूप से कहने की जरूरत नहीं है। राज को राज ही रहने दें।’

शिंदे ने उद्धव के राज के घर जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह अच्छी बात है। छोटे-मोटे लोग भी इस पर ध्यान दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब कोई परिवार एक साथ होता है तो सभी को अच्छा महसूस होना चाहिए। हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं।”

उद्धव बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर राज के घर गए, जो दोनों भाइयों के बीच बढ़ती दोस्ती का एक और संकेत है। उद्धव के साथ शिवसेना (उबाठा) विधायक आदित्य ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि भी थीं।

बाद में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उद्धव ठाकरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भगवान गणेश की पूजा के लिए राज ठाकरे के आवास पर पहुंचे।

मनसे नेता हर साल शहर के दादर इलाके स्थित अपने आवास ‘शिवतीर्थ’ में भगवान गणेश को विराजते हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव