Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

उत्तराखंड में मौसम ले सकता है करवट, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश के आसार

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बुधवार को आंशिक बादल छाने के पूर्वानुमान को दरकिनार करते हुए पूरे दिन चटक धूप खिली रही।

बुधवार की सुबह देहरादून में हल्की धुंध छाई रही। हालांकि, कुछ देर बाद चटक धूप खिली और हल्की तपिश महसूस की गई। दिन के समय देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार को तेज धूप निकलने के कारण तापमान में हुए इजाफे के कारण इस वर्ष का अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकार्ड किया गया। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पारा सामान्य से चार से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम पारा सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठिठुरन बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल बदल सकता है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।