Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Jammu Kashmir: लंबे समय से सूखे मौसम से घट रहा है जल स्तर, फिलहाल काबू में हैं हालात

Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है, जो असामान्य है। पिछले महीने लगभग न के बराबर बारिश और बर्फबारी हुई है। लंबे समय से सूखे का असर अब जल निकायों पर पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि झेलम नदी में कुछ जगहों पर जलस्तर में भारी गिरावट आई है, जिससे चिंता बढ़ गई है।

हालांकि अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि पानी के स्तर में गिरावट के बावजूद नदी से पानी की आपूर्ति सामान्य है। फिर भी उन्होंने चेतावनी दी है कि लंबे समय तक सूखा जारी रहता है, तो घाटी के कुछ हिस्सों में पानी की किल्लत हो सकती है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। अगर सूखा पड़ता है, तो पानी का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए अस्थायी नियमों का पालन करें।