Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

मेरठ में बढ़ता प्रदूषण बना चिंता का सबब, 350 तक पहुंचा AQI

Meerut: दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बढ़ता हुआ प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। जिसके चलते न सिर्फ आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां उठानी पड़ रही है बल्कि कई लोग तो स्वस्थ संबंधित बीमारियों की चपेट में भी आ चुके हैं। तो वही बढ़ता हुआ प्रदूषण आने वाले समय में गंभीर समस्या के रूप में भी निकल कर आ रहा है। इसी क्रम में मेरठ में भी हवा जहरीले बनी हुई है जिसके चलते लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं। जहां मेरठ की बात की जाए तो मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 250 से 350 तक पहुंचा हुआ है।

आपको बता दें दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले मेरठ में बढ़ता हुआ प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ है। जिसके चलते लोग स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। वही मेरठ की बात की जाए तो मेरठ की हवा दूषित होते हुए ज़हरीली नजर आ रही है। आलम ये है कि बढ़ते हुए प्रदूषण का नजारा सड़कों पर देखने को मिल रहा है जिसके चलते धुंध का गुबार नजर आ रहा है। मेरठ की बात की जाए तो मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 250 से 350 तक पहुंचा हुआ है जो कि अपने आप में गंभीर है। 

वहीं इस पूरे मुद्दे पर उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मेरठ इकाई के क्षेत्रीय अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरठ में AQI 250 से 350 तक पहुंचा हुआ है जोकि काफी ज्यादा है जिसके लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए विभाग के द्वारा फैक्ट्री समेत अन्य जगहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इससे बचाव के तरीके भी बताएं जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को बढ़ाते हुए AQI से बचाव के लिए एहतियात रखनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ग्रेप प्रक्रिया लागू की गई है जिसके चलते प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास किया जा रहे हैं।