Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

शादी में पनीर न मिलने पर युवक ने मंडप पर चढ़ा दी बस, आधा दर्जन लोग घायल, पिता-चाचा की हालत गंभीर

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार की रात एक शादी में पनीर न मिलने से नाराज सिरफिरे युवक ने मंडप पर ही मिनी बस चला कर कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 5 लोग घायल हो गए. दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वहीं, संभ्रांत लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद रविवार को विवाह कराया गया.

मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार को वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बारात राजनाथ यादव के यहां आई थी. राजनाथ की पुत्री की शादी हो रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंचा. वह ज्यादा पनीर की मांग करने लगा, जिस पर विवाद बढ़ा और लड़की के पिता ने कल्छुल से उसके सिर पर वार कर दिया.

इसके बाद गुस्सा में आए युवक ने अपनी मिनी बस को तेज रफ्तार में लाकर मंडप पर चारों तरफ से चढ़ाकर घुमा दिया. मंडप में खाना खा रहे लोग घायल हो गए. इसमें दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, रात भर शादी रुकी रही. सुबह क्षेत्रीय लोगों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद शादी कराई गई.

इस बाबत मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि गांव का एक मनबढ़ किस्म का शादी में खाना खाने गया था. खाने के दौरान पनीर को लेकर विवाद हो गया. जिससे नाराज युवक मिनी बस लेकर मण्डप पर चढ़ा दिया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. आरोपी वाहन समेत फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाएगा.