Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

माला से नोट खींचने पर दूल्हा रस्म छोड़कर दौड़ा, जान पर खेलकर चोर को पकड़ा

मेरठ में रविवार को स्पाइडर मैन ग्रूम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। देशभर में मेरठ के डुंगरावली गांव के युवक पंकज का यह वीडियो लगातार देखा जा रहा है और वायरल है। वीडियो में दूल्हा बना एक युवक फुर्ती के साथ एक चलते हुए लोडर में खिड़की से एंट्री लेता है। ड्राइवर को जमकर पीटता है और चंद सेंकेडों में ही उसी खिड़की के रास्ते लोडर से बाहर निकलता है।

मेरठ के इस दूल्हे को सोशल मीडिया पर स्पाइडर मैन ग्रूम कहा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को परतापुर थाना पुलिस ने दूल्हे को थाने पर बुलाया। साथ ही पुलिस ने उस लोडर चालक को भी थाने पर बुलाकर पूरा माजरा समझा। दोनों पक्षों ने अपनी सफाई देते हुए सामने वाले को दोषी बताया। 

मीडिया से बात करते हुए दूल्हा पंकज ने बताया कि 23 नवंबर को मेरी शादी थी। हम लोग बारात जाने से पहले माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे थे। हम सड़क क्रॉस कर रहे थे। मेरे साथ मेरी मम्मी, पापा, मामा और लोग भी थे। तभी 70-80 की स्पीड पर ये गाड़ी वाला जा रहा था। गाड़ी वाले ने हम पर ध्यान नहीं दिया। वो तेज गाड़ी ले जा रहा था। मेरे मामा ने हवा में तौलिया हिलाकर बताया कि हमें सड़क पार जाना है। उसे रोकना चाहा तो उसने गाड़ी की स्पीड 20-30 पर कर दी और उसने मेरी नोटों की माला लूटने को झपट्‌टा मारा। साथ ही उसने माताओं, बहनों को गाली भी दी।
आज हमें थाने पर बुलाया गया है।

थाने से हमें बार-बार फोन आ रहा था इसलिए मजबूरी में आज हम थाने आए हैं। जबकि आज हमें शादी के बाद की दूसरी रस्में करनी हैं। लड़की को घर मिलाने ले जाना है। लेकिन हमें थाने आना पड़ा है। जबकि आज तक हमारे पूरे परिवार से कोई थाने नहीं गया। 
दूल्हे ने आगे कहा कि जब गाड़ी वाले ने महिलाओं को अपशब्द कहे तो उसका खून खौल गया। वो उसके पीछे बिना कुछ सोचे समझे दौड़ पड़ा। ये भी भूल गया कि आज उसकी शादी होनी है। कहा कि हमारे घर के लोगों पर वो गाड़ी चढ़ा देता कोई मर जाता किसी तरह हम बचे, तो वो आगे किसी और को घायल न कर दे इसलिए मैं उसके पीछे दौड़ा।

कुछ नहीं सूझा तो उसे रोकने का एक ही रास्ता नजर आया कि खिड़की से गाड़ी में घुस जाऊं और मैंने यही किया फिर उसकी गाड़ी को बंद कर दिया। इतने में वो ड्राइवर बाहर न भाग जाए इसलिए मैं खिड़की से ही बाहर निकला और उसे दबोच लिया। पंकज ने कहा कि वो चालक किसी को भी घायल कर सकता था। इसलिए मैंने ये सब किया। मैंने नहीं सोचा कि इससे क्या होगा क्या नहीं? अपने इस स्टंट पर पंकज कहते हैं कि मैंने कहीं से ये सब नहीं सीखा है मैं तो सिंपल सा कंप्यूटर ऑपरेटर हूं। बस गांव का हूं इसलिए ये सब काम आते है। कहा कि जिम में कोई बॉडी नहीं बनाई न फिटनेस के लिए कुछ करता हूं न मेरे मन में ऐसी कोई बात है। 

वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर हमें झूठा साबित कर रहा है। हमें ही उल्टा आरोपी बना रहा है। दूल्हे पक्ष के लोगों ने कहा कि दूल्हे को ही बुरी तरह से मारा गया है। अगर वहां गाड़ी से टकराकर कुछ लोग मर जाते तो क्या होता। कहा कि हम लोग तो बारात लेकर जा रहे थे। उससे पहले हम मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। तभी ड्राइवर ने दूल्हे की माला पर झपट्टा मारा और उसे लूटने लगा। साथ ही गाड़ी से टक्कर भी मारी। हम लोग बाल-बाल बचे हैं। अब हमी पर मुकदमा कराने आ गए हैं। दूसरे पक्ष से पांच से छह गाड़ियों में भरकर लोग आए हैं और हमें आरोपी बता रहे हैं। एक दो महिला भी इसमें घायल हुई हैं।

लोडर का ड्राइवर जटपाल भी परतापुर थाने में पहुंचा। जटपाल ने बताया कि वो मेरठ से गाड़ी लोड करके गाजियाबाद जा रहा था। डुंगरावली गांव में ये लोग फुटपाथ पर थे। मेरी गाड़ी 50-55 पर थे। अचानक मेरी गाड़ी हल्की सी इनको लग गई। तभी डर के कारण मैं गाड़ी स्पीड में भगाकर ले गया। तभी ये लोग मेरे पीछे मोटरसाइकिल से आए। मेरे लोडर में खिड़की से चढ़े और मुझ पर बजाना शुरू कर दिया। 

जिसके बाद अब मैं थाने में अपनी रिपोर्ट करने आया हूं। ड्राइवर ने अपनी चोटें भी दिखाईं। बताया दूल्हे ने उसे इतना मारा कि उसका उल्टा हाथ फ्रैक्चर हो चुका है।