Breaking News

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |   राजकोट: अमित शाह ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी     |   मोदी ने चुनाव में 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का झूठा वादा किया?: केजरीवाल     |  

Maharashtra: 79 साल की उम्र में पूर्व नौसैनिक ने पास की 12वीं, गढ़ी कामयाबी की मिसाल

महाराष्ट्र में नैगांव के रहने वाले गोरखनाथ मोरे पूर्व नौसैनिक हैं। उनकी उम्र 79 साल है। इस उम्र में उन्होंने काबिल-ए-तारीफ काम किया है। मोरे ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। गोरखनाथ मोरे फिलहाल एक कंपनी के लीगल विभाग में काम कर रहे हैं। उन्हें अपने सहकर्मियों से पुराना सपना पूरा करने और वकील बनने की प्रेरणा मिली। इस दिशा में 12वीं पास करना पहला कदम है।

मोरे को हर कदम पर परिवार का साथ मिला। परिवार की मदद की बदौलत उन्होंने काम के साथ-साथ पढ़ाई भी की। परीक्षा के नतीजे आने पर परिवार की खुशी का ठिकाना न था। गोरखनाथ ने बताया कि उन्हें ना सिर्फ परिवार ने, बल्कि कंपनी और सहकर्मियों ने भी पूरा सहयोग दिया और उनकी कामयाबी का जश्न मनाया। 

गोरखनाथ ने पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी पुरानी मान्यताओं को तोड़ है और साबित कर दिखाया है कि कामयाबी के रास्ते उम्र रोड़ा नहीं बनती।