महाराष्ट्र के पुणे में एक पारंपरिक इमारत ‘वाड़ा’ के लोगों की नींद शुक्रवार सुबह उस समय शोरगुल से खुल गयी जब आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक गाय इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने ये जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक ये घटना रविवार पेठ इलाके के परदेसी वाड़ा में सुबह करीब छह बजे की है। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय इमारत के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई।’’
उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोग गाय को नीचे नहीं उतार सके तो उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘गाय को सीढ़ियों से नीचे नहीं लाया जा सका। अंतिम उपाय के रूप में, हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का इस्तेमाल किया।’