Uttar Pradesh: लखनऊ में एनजीओ 'वंचित से चर्चित' से जुड़े झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के एक ग्रुप ने हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइनों से प्रेरित होकर, कपड़े के स्क्रैप से दुल्हन की ड्रेस बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बेहतरीन ड्रेस तैयार कर बच्चों ने अपनी क्रिएटिविटी और स्किल का उदाहरण तो दिया ही है, इसके साथ ही एनजीओ की सफल कोशिशों का भी परिचय दिया है।
2013 में स्थापित एनजीओ 'वंचित से चर्चित' बच्चों को उनके जुनून का पता लगाने में मदद करता है। बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, नृत्य, कला और फोटोग्राफी भी सिखाई जाती है। एनजीओ के संस्थापक हर्षित सिंह के मुताबिक इस ट्रेनिंग से बच्चों में क्रिएटिविटी के साथ साथ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।
बच्चों की कामयाबी से उनके माता-पिता भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। लखनऊ सेंटर में वंचित परिवारों के 400 से ज्यादा बच्चे हैं, जो न केवल अपने जीवन को बल्कि अपने घरवालों के जीवन को भी बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छा करने की चाह में आगे बढ़ रहे हैं।