Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Tamil Nadu: तिरुवल्लूर की एक नर्सरी में मिलता है एडेनियम का खास पौधा, कीमत है 12 लाख रुपये

अगर आप खरीद सकते हैं तो क्या सिर्फ सोशल स्टेटस के लिए आप एक पौधा खरीदने में 12 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं? अगर आपका जवाब हां में है, तो अपने बगीचे के लिए एडेनियम लेने के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लूर का रुख कीजिए। ये विदेशी प्रजाति केवल व्यक्तिगत खरीद के माध्यम से ही उपलब्ध है। इसे फूलने में कई साल का वक्त लगता है और इसे आप बहुत ज्यादा किफायती कीमत पर हासिल कर सकते हैं।

ये पौधा अफ्रीका और अरब प्रायद्वीप के शुष्क क्षेत्रों में मूल रूप से पाया जाता है। जालंधर तीन दशकों से ज्यादा वक्त से रेगिस्तानी गुलाब के तौर पर मशहूर एडेनियम को उगा रहे हैं। जालंधर को बागवानी से जुड़ी चीजों की खास जानकारी है। उन्होंने अपनी बड़ी नर्सरी को चलाने के लिए 15 श्रमिकों को रोजगार दिया है। वे सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रिप सिंचाई सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं।

वे रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों का भी इस्तेमाल नहीं करते और पौधों की देखभाल और ग्राफ्टिंग के लिए प्राकृतिक तरीके अपनाते हैं।