Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

कानपुर का भूतेश्वर महादेव मंदिर, मान्यता है कि देवी सीता ने यहां किया था जलाभिषेक

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के एक कोने में मौजूद है भूतेश्वर महादेव मंदिर। अपने अनोखे इतिहास के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर में लोग विशेष मौकों पर पूजा-अर्चना करने आते हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार, भूतेश्वर महादेव मंदिर का पौराणिक महत्व रामायण काल से जुड़ा हुआ है।

सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर आसपास के इलाकों से कई श्रद्धालु यहां पूजा-पाठ करने पहुंचे। श्रद्धालु यहां आशीर्वाद लेने के लिए के लिए आते हैं और जब उन्हें वरदान मिल जाता है तो वे आस्था के प्रतीक के तौर पर यहां पीतल की घंटियां बांधते हैं।