Breaking News

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश की     |   संसद की सुरक्षा में चूक मामला: छह आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस     |   जेपी नड्डा और अमित शाह पीएम मोदी के सरकारी आवास पहुंचे     |   लखीसराय: पटना से जसीडीह जा रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग     |   कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF जवान को निलंबित किया गया     |  

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में महिला पर बाघ ने हमला किया, गांव में दहशत

उत्तराखंड के तराई ईस्ट फॉरेस्ट डिवीजन में बाघ ने बुधवार सुबह 52 साल की महिला पर हमला कर उन्हें मार डाला। वन अधिकारी ने बताया कि शुभवती सुबह करीब साढ़े छह बजे सरपुरा गांव के पास जंगल में गई थीं, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ये गांव उधमसिंह नगर जिले में खटीमा के पास है।