Breaking News

बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा     |   इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया     |   राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने के लिए बीजेपी ने EC से लगाई गुहार, कहा- जनसभा में झूठ बोला     |   मणिपुर: सुरक्षा बलों ने पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी आतंकियों को मार गिराया     |   प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज     |  

अल्मोड़ा के गोविंद इंटर कॉलेज पत्थर खोला में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया

प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत काकूल पुंडीर के दिशा निर्देशन पर अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के प्रीति गोविंद इंटर कॉलेज पत्थरखोला में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया। वहीं स्कूली बच्चों के लिए वन्य जीव सुरक्षा और जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इतना ही नहीं वन्यजीवों पर भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे ने बच्चों को वन्य जीव का जीवन में महत्व, वनों एवं वन्य जीवों का महत्व, मानव वन्य जीव संघर्ष के कारण व बचाव के उपाय बताए। वन विभाग की और समापन कार्यक्रम में जलपान व्यवस्था की गई। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे, उप वन क्षेत्राधिकारी जीत सिंह रावत, वन बीट अधिकारी भवान सिंह, बीट अधिकारी शंकर सिंह बोरा, बीट प्रभारी जगदीश चन्द्र देवराडी, गोविन्द सिंह रावत, गंगा पंचोली, सुन्दर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भोलाश करकखेडा़, मोहन चन्द्र सहित वन कर्मी, शिक्षक, क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।