Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के चेतावनी, जारी हो गया अलर्ट

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. पहाड़ों में बारिश और मैदानों में तेज हवाओं के चलते मौसम करवट ले रहा है. सभी पहाड़ी जिलों के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें उन्होंने एक बार फिर पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं जताई है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. बीते तीन दिनों से राज्य के कई इलाकों में मौसम बदला नजर आ रहा है. हालांकि इस बारिश के चलते पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई है.

उत्तराखंड में बीते चार दिन से मौसम बदला हुआ है. कभी बारिश तो कभी धूप हो रही है. पहाड़ी जिलों के कई हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में बीते गुरुवार को धूप दिखाई दी, जिसके चलते हल्की तपिश महसूस की गई. आज भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. राज्य के शेष जनपदों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज को देहरादून जिले में कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ी से हवाएं चलेंगी. देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.