Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Uttarakhand: आज 5 जिलों में बारिश, 3 में येलो अलर्ट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के पांच जिलों में बारिश देखी जा सकती है. वहीं इनमें से तीन जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों का मौसम कई दिनों से शुष्क बना हुआ है लेकिन आज राज्य के पांच जिलों में बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस

बुधवार को राजधानी देहरादून और इसके आसपास में तेज धूप खिलने से तपिश का अहसास होने लगा जबकि शाम के समय ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 59 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.