Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

Uttarakhand: अवैध रूप से रह रहे 05 बांग्लादेशी नागरिकों और 01 भारतीय महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस सत्यापन अभियान चलाए हुई है. इस दौरान पुलिस के हाथ कई बांग्लादेशी चढ़े हैं. देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय महिला को एसओजी व थाना क्लेमेंटाउन की टीम ने किया गिरफ्तार किया है. साथ ही चार नाबालिग बच्चों को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है. बांग्लादेशी नागरिकों में चार पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं. बांग्लादेशी नागरिकों से दो बांग्लादेशी आईडी और दो फर्जी भारतीय आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. आरोपियों से एलआईयू,स्पेशल ब्रांच, एसओजी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस व आईबी के द्वारा पूछताछ की जा रही है.

एसएसपी अजय सिंह को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसएसपी ने एसओजी, एलआईयू और थाना क्लेमेंटाउन की एक संयुक्त पुलिस टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत गठित पुलिस टीम ने शनिवार रात को क्लेमेंटाउन क्षेत्र मे सत्यापन की कार्रवाई की.

इस दौरान लेन नंबर 11 पोस्ट आफिस रोड, क्लेमेंटाउन से पांच बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ संतोष, मुनीर चन्द्र राय और चार नाबालिग बांग्लादेशी बच्चों समेत उनके साथ निवास कर रही एक भारतीय महिला पूजा रानी और एक भारतीय नाबालिग बालक को पकड़ा. बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर वैध दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी बांग्लादेशी नागरिक कोई वैध दस्तावेज पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाया. इस दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मुनीर चन्द्र राय से पटना बिहार और पश्चिम बंगाल के दो अवैध आधार कार्ड बरामद हुए और कृष्णा उर्फ संतोष और निर्मल राय से बांग्लादेश की आईडी बरामद हुई.