Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से युवक की मौत

मसूरी धनोल्टी मार्ग पर बासाघाट के पास एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब उक्त व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ बासाघाट घूमने आया था और शौच के लिए खाई की ओर गया, जहां उसका पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। व्यक्ति ने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। मृतक युवक का नाम आरिफ बताया जा रहा है। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है साथ ही आरिफ के दोस्तों से भी  पूछताछ की जा रही है।