Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि टापू पर फंसे शख्स का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी के बीच एक नेपाली मूल का व्यक्ति टापू में फंस गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ टीम ने व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू किया.

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके लिए प्रशासन चेतावनी जारी कर लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं रुद्रप्रयाग में थाना अगस्त्यमुनि ने एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गंगानगर के पास एक व्यक्ति नदी में फंसा हुआ है, जिसमें रेस्क्यू को लेकर एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण राम प्रसाद (उम्र 31 वर्ष) निवासी नेपाल बीच टापू पर फंस गया था और काफी घबराया हुआ था.

एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टीम ने काफी मशक्कत के बाद टापू पर फंसे व्यक्ति को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल निकाला.

बता दें कि उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदियों और गदेरों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. कई लोगों की नदी नालों को पार करते समय जान चली गई है. वहीं प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है.