Uttarakhand: उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में मानसून की दस्तक से कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है। पिछले 24 घंटों में नैनीताल समेत कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हुई। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को आगाह किया है कि वो पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते हुए भूस्खलन के नजरिये से सावधानी बरतें।